नीमच। जिला हज वेलफेयर सोसायटी के द्वारा इस वर्ष हज पर जाने वाले हाजियों का इस्तकबाल एवं तरबियत केंप आयोजित किया गया,और हज सफर के दौरान निर्धारित स्थान पर क्या क्या अरकान अदा करने है की समझाईश दी गई,इस अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष फिरोज पठान उपाध्यक्ष मौ शकील कुरैशी सचिव सादिक हुसैन शाहबाज शेख जामा मस्जिद नीमच के सदर असफाक भाई इस्लाम तिगाला का हज वेलफेयर सोसायटी के द्वारा इस्तकबाल किया गया हज वेलफेयर सोसायटी एवं अतिथियों के द्वारा सभी हाजियों को मुबारकबाद पेश कर हाजियों को सम्मान पूर्वक हज किट वितरण किए गए।