सिंगोली(निखिल रजनाती))।भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के विभिन्न पाठ्यक्रमों में परीक्षा फॉर्म की अन्तिम तिथि 20.04.2024 है।इस संबंध में श्री वीरेन्द्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली जिला नीमच में संचालित भोज ओपन युनिवर्सिटी के अध्ययन केन्द्र 1404 के समन्वयक जावेद हुसैन कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीए,बीएससी,बीकॉम के द्वितीय एवं तृतीय तथा एमए,एमएससी, एमकॉम फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 20.04.2024 है साथ ही बीए,बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष व एमए,एमएससी,एमकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थी जिन्होने 13 जनवरी 2024 से पहले एडमिशन लिया है वे विद्यार्थी भी निर्धारित दिनांक तक परीक्षा फॉर्म भरना सुनिश्चित करें साथ ही सत्रीय कार्य की उत्तरपुस्तिका और पाठ्यसामग्री के लिए सम्पर्क करके अध्ययन केन्द्र से प्राप्त करें।