नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री भूतेश्वर मंदिर रोड स्थित श्री कैला माता मंदिर पर आज मंगलवार को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर दोपहर 12 से 4 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बता दे की 9 दिन की विशेष आराधना के बाद हर वर्ष दोनों नवरात्रि में माता का भंडारा प्रसादी कार्यक्रम श्री कैला माता मंदिर परिसर में रखा जाता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण धर्म लाभ लेते हैं श्री कैला माता मंदिर पर स्थानीय भक्तों के अलावा दूर-दराज से भक्तजन अपनी समस्याओं के समाधान बीमारी के इलाज हेतु आते हैं और यहां होने वाले सभी आयोजन भक्तों के सहयोग से ही होते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को श्री केला माता मंदिर परिसर में पूजा अर्चना और हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की।