नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धीरेंद्र सोया लेबर क्वार्टर में सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि एक 19 वर्षीय मजदूर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,जिसकी जानकारी अन्य लेबर को तब लगी जब वह मंगलवार सुबह उक्त युवक को काम पर ले जाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटा रहे थे परंतु काफी देर तक जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो वहां मौजूद मजदूरों ने खिड़की में झांक कर देखा तो मजदूर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया।इसके बाद दरवाजा तोड़कर मृतक युवक का शव फंदे से नीचे उतारा गया। और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर म्रतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की इसके बाद सिटी पुलिस ने मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अंजीत कुमार पिता महिन्द्र सदा उम्र 19 वर्ष जाती मुसहर मूल निवासी ग्राम शहीदपुर थाना मानसी जिला खगड़िया बिहार वर्तमान निवासी भटखेड़ा चोरहा धीरेंद्र सोया प्लांट लेबर क्वाटर मैं रहकर धीरेंद्र सोया प्लांट में मजदूरी का कार्य करता था ने अज्ञात कारणों के चलते लेबर क्वार्टर स्थित अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।