नीमच। जिले के रामपुरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरान में मंगलवार सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला।जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। देवरान गांव निवासी दशरत पाटीदार(35) का शव उसके खेत में ही पेड़ पर लटका मिला है। जब परिजन खेत पर पहुंचे तो युवक को पेड़ पर लटका देख हैरान हो गए। घटना की जानकारी रामपुरा थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर मोके का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए रामपुरा के शासकीय चिकित्सालय भेजा गया जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। रामपुरा थाना प्रभारी विकास पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। युवक ने खेत पर आत्महत्या की थी, उसके शव को रामपुरा, अस्पताल भेजा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है।