नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपूत मोहल्ले में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला देर रात गुम हो गयी थी । पुलिस सहायता के लिए उक्त सूचना उसके परिजनों ने दिनाँक 12 जनवरी को रात्रि 01:30 बजे डायल-100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी।सूचना प्राप्ति पर तत्काल नीमच जिले के थाना जीरन क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया।डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी और पायलेट कैलाश राणा द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर परिजन से बुजुर्ग महिला की जानकारी लेकर आसपास गलियों में तलाश करने पर एक गली में बुजुर्ग महिला मिली। जिन्हे डायल-100 ने संरक्षण मे लेकर एफ.आर.व्ही.वाहन से सुरक्षित घर लाया गया। बुजुर्ग महिला धनकुंवर पति रूप सिंह उम्र 75 साल निवासी राजपूत मोहल्ला जीरन देर रात में वृद्धावस्था होने से घर से निकलकर घर का रास्ता भटक गयी थी। जिन्हे परिजन द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत उनके पुत्र भारत सिंह पिता रूप सिंह के सुपुर्द किया।