logo

ट्रेन से गिरकर 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत, पीएम के बाद पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आठ कोटा रेलवे पुलिया के समीप बीती 17 अप्रैल 2024 की शाम 5:00 से 6:00 बजे के लगभग 45 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव होने की सूचना बघाना पुलिस को प्राप्त हुई थी।जिसपर बघाना पुलिस और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव को नीमच जिला चिकित्सालय के चिर ग्रह में रखा गया, जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान और उनके परिजनों की तलाश प्रारंभ की परंतु काफी तलाश के बाद जब मृतक के परिजनों का पता नहीं चला तो आज शुक्रवार को बघाना पुलिस ने उक्त अज्ञात मृतक के शव का परीक्षण कराकर नगर पालिका के माध्यम से उसका अंतिम संस्कार कराया,प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति को मौत ट्रेन से गिरकर होना व शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की उक्त मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर भिक्षु प्रवृत्ति का था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है

Top