logo

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, निकली अहिंसा साइकिल  रैली, जियो और जीने दो की जय घोष के साथ दिखा उत्साह,

नीमच। वात्सल्य मुर्ति 108प्रशम सागर जी, अनुपम सागर जी समत्व सागर जी,वात्सल्य ऋषि मुनि 108 साध्य सागर जी महाराज, यतींद्र सागर जी शील सागर जी महाराज,साध्वी प्रफुल्ल प्रभाश्रीजी महा, वैराग्य पुर्णा आदि ठाणा-2 के सानिध्य में सकल जैन समाज नीमच  के तत्वावधान में जन-जन की आस्था के केंद्र भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव का शंखनाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया गया।सकल जैन समाज नीमच के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी विजय विनायका जैन ब्रोकर्स ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में मिडिल स्कूल ग्राउंड मैदान पर 20 अप्रैल शनिवार को‌ प्रातः 7 बजे जैन भवन से सकल जैन समाज जनों ‌ की अहिंसा  सायकल रैली पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं गुलाबी परिधानों में सहभागी बने।रैली जैन भवन मिडिल स्कूल मैदान जैन भवन से प्रारंभ हो कर नगर के टैगोर मार्ग,फव्वारा चौक, बारादरी चौराहा,नया बाजार ,बिहार गंज चौराहा, नरसिंह मंदिर,श्री राम चौक,घंटाघर ,जाजू बिल्डिंग,पुस्तक बाजार भीडभांजन पार्श्वनाथ मंदिर,लायंस प्लैटिनम चौराहा, गुरुद्वारा,भारतीय जीवन बीमा निगम चौराहा,अंबेडकर मार्ग, विकास नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई महावीर जिनालय विकास नगर पर संपन्न हुई।वाहन रैली में साइकिल स्कूटी पर महिलाएं बच्चे पुरुष युवा सभी वर्ग ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। इस अवसर पर समाज जनों द्वारा त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की,महावीर का क्या संदेश जियो और जीने दो, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक महावीर स्वामी का नाम रहेगा,अहिंसा परमो धर्म, महावीर स्वामी के हम सिपाही बनेंगे,जैन धर्म की जय जयकार सहित विभिन्न गगन भेदी जय घोष लग रहे थे।इस अवसर पर अशोक, विजय ,प्रकाश,अतुल विशाल विनायका पारस मल्हम परिवार, सकल जैन समाज के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी, विजय विनायका, सहित  समस्त सकल जैन समाज द्वारा सहभागिता निभाई गई।

Top