नीमच। सीएम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे। उक्त जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने बताया कि कक्षा 9th में दर्ज 93 विद्यार्थियों में से 75 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।उल्लेखनीय है कि सभी 75 बालिकाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। अंग्रेजी माध्यम में पूर्वाशा अनिल तिवारी ने 94% अंक प्राप्त कर अव्वल रही जबकि हिंदी माध्यम में नेहाकुंवर ने 89 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया । इसी प्रकार कक्षा 11th में दर्ज 100 विद्यार्थियों मे से 98 बालिकाएं उत्तीर्ण रही। 67 बालिकाए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रही। 11वी कला संकाय में आरती जगदीशचंद्र (88.2%) ,कॉमर्स संकाय में कुसुम मुकेश माली (84%), गणित में आयशा अब्दुल गनी (82%),जीव विज्ञान में नूर फातिमा जमीलुद्दीन( 80.4) ,गृहविज्ञान में जाग्रति उदयलाल (78.4) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य किशोरसिंह जैन उप प्राचार्य महेश शर्मा व सभी गुरुजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।