सिंगोली।तलाई वाले बालाजी क्रिकेट क्लब सिंगोली द्वारा चार दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 8 जनवरी शनिवार से आरंभ हुआ जो अंतिम दिन 11 जनवरी मंगलवार की रात्रि को सम्पन्न हुआ।अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए जिनमें सेमीफाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में जावद विधानसभा के कांग्रेस नेता एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने शिरकत की,इनके साथ राजकुमार छीपा,पीयूष नागौरी,मानक पाटीदार,गोविंद पाटीदार,राजेश भंडारी उपस्थित थे।विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करते हुए श्री पाटीदार ने कहा कि खेल भावना से प्रत्येक व्यक्ति को जुड़ा रहना चाहिए क्योंकि यह हमारे शरीर के लिए एक व्यायाम की तरह कार्य करता है जिससे व्यक्ति स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है।फाइनल मुकाबला केकेआर टीम और तहसील क्लब के बीच खेला गया जिसमें तहसील क्लब की टीम विजेता घोषित हुई और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार देवेंद्र कछावा एवं थाना प्रभारी आर सी डांगी ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 6100/- रुपये नगद राशि प्रदान की वहीं उपविजेता टीम को 3100/- रुपये की राशि दी गयी। आयोजनकर्ता विक्की विश्वास ने बताया कि टूर्नामेंट पिछले चार दिनों से सिंगोली-कोटा रोड़ स्थित सामुदायिक भवन में चल रहा था जो सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ उन्होंने सभी खिलाड़ियों,नगरवासियों,तलाई वाले बालाजी मित्र मंडल एवं सहयोगी साथियों के साथ प्रशासनिक अमले को भी धन्यवाद दिया।