logo

महावीर मय हुआ नगर, जियो और जीने दो के जयघोष के साथ महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब,

नीमच। अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव का शुभारंभ सकल जैन श्री संघ के तत्वाधान में रविवार को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी से हुआ। इसके साथ ही 9 बजे पुस्तक बाजार स्थित भीड़ भंजन पार्श्वनाथ  मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो कमल चौक बारादरी घंटाघर पुस्तक बाजार भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर होते हुए मिडिल स्कूल मैदान  पहुंचकर धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। रथ यात्रा में सबसे आगे तीन युवक स्वर्णिम एवं जिन शासन की ध्वजा धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे, 7 घोड़ों पर नन्हे बच्चे सवार थे ।दो युवक स्वर्ण छतरी लिए पैदल चल रहे थे महिलाएं पंक्ति बद्ध होकर पितांबरी लाल गुलाबी साड़ियां परिधानों में चल रही थी। ।तो कई महिलाऐ अमृत कलश शिरोधार्य किए चल रही थी।चल समारोह में महिलाएं जिन शासन की ध्वजा लहराती चल रही थी।बैंड पर महावीर स्वामी के जीवन चरित्र पर आधारित मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे जब महावीर घर आएंगे...आज महावीर जयंती है सारे संसार में मनती है.. आदि  भजन की स्वर लहरियां बिखर रही थी। चांदी तथा स्वर्ण से निर्मित वेवाण में महावीर स्वामी की प्रतिमा को फूलों से श्रृंगारित किया गया था ।मार्ग में स्थान स्थान पर महिला श्रद्धालु भक्तों द्वारा अक्षत  स्वास्तिक गहुली बना कर दिगंबर जैन संत मुनि संसघ से आशीर्वाद ग्रहण किया गया । कई श्रद्धालुओं द्वारा श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद ग्रहण भी किया। मार्ग में स्थान स्थान पर अनेक तोरण द्वार सजाकर समाज जनों द्वारा शोभा यात्रा की अगवानी कर स्वागत किया गया।मार्ग मैं जैन सोशल ग्रुप संस्कार, नीमच, जैन संगिनी ग्रेटर वीरवाल मित्र मंडल, जायसवाल समाज ,अग्रवाल समाज, पोरवाल समाज सहित विभिन्न सामाजिक  संगठनों ने पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार  नींबू पानी आदि का वितरण किया। शोभायात्रा में मनोहर सिंह लोढ़ा, जम्बुकुमार जैन ,श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी , वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम प्रकाश जैन ,अखे सिंह कोठारी सहित बड़ी संख्या में समाज जम उपस्थित थे। धर्म सभा के बाद समस्त नवकार मंत्र अराधको का साधार्मिक वात्सल्य  राठौर परिसर पर रखा गया । कार्यक्रम सकल जैन समाज के संयोजन में  में श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पारसनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ श्री दिगंबर जैन समाज श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ सो धर्म वृहत तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक श्री संघ  नीमच सिटी जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा नीमच वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमच सिटी आदि के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित धर्म सभा में वात्सल्य मूर्ति 108 प्रशम सागर जी महाराज ने कहा कि महावीर स्वामी ने तपस्या कर अपने जीवन को महान बनाया। आज उनकी मृत्यु का महोत्सव मनाया जाता है।महावीर के जीवन को समझे बिना जीवन का कल्याण नहीं हो सकता है।मानव स्वभाव की प्रवृत्ति ऐसी है कि वह घृणा में तो एक हो जाता है लेकिन प्रेम के नाम पर कभी एक नहीं बनता है चिंतन का विषय है।हिंदू सनातन और जैन सभी को संगठित नहीं होंगे  तो  विधर्मी हावी हो जाएंगे।  जहां नारी का अपमान होता है वहां लक्ष्मी नहीं रुकती है स्वामी वात्सल्य के संयोजक विनायका परिवार साधुवाद के पात्र है  हमें विचार करना चाहिए आखिर हम प्रेम को प्रोत्साहन कब देंगे। बच्चों में संस्कारों की कमी है। बच्चों में बचपन से ही प्रेम संस्कार देना आवश्यक है तभी वह बड़े होकर प्रेम व्यवहार को आगे बढ़ा सकते हैं ।धर्म सभा में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में स्वामी वात्सल्य के धर्म लाभार्थी अशोक, विजय, प्रकाश अतुल, विशाल विनायका पारस मल्हम परिवार का सकल जैन समाज पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल मोती माला से सम्मान किया गया।कार्यक्रम में जितेंद्र जैन बंटी ने गुरु वंदना करवाई। स्वागत गीत शशि विनायका, प्रियंका विनायका निधि विनायका ने प्रस्तुत किया।धर्म सभा में प्रशम सागर जी महाराज, अनुपम सागर जी, समत्व सागर जी, वात्सल्य ऋषि मुनि, साध्य सागर जी महाराज, यतींद्र सागर , शील सागर जी महाराज साध्वी प्रफुल्ल प्रभा श्री जी, वैराग्य पूर्णा श्री जी आदि का सानिध्य मिला।धर्म सभा में प्रधान न्यायाधीश कुलदीप जैन, विशेष न्यायाधीश अजय टेलर, सांसद सुधीर गुप्ता, लोकसभा प्रत्याशी दिलीप गुर्जर,मध्य प्रदेश शासन के  पूर्व सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, उमरावसिंह गुर्जर उमराव सिंह राठौड़ ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, रघुराज सिंह चौरडिया, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ,प्रोफेसर डॉक्टर विजय कुमार जैन गुणवंत सेठिया, पारस ओसवाल, जयंतीलाल पितलिया,विजय विनायका, राकेश आंचलिया, जिनेंद्र मेहता जीनू,, शरद जैन जिन कुशल,कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा आदि अतिथि उपस्थित थे। सभी अतिथियों द्वारा साधु साध्वी जी को श्रीफल प्रदान कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया । शोभायात्रा में कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा के मार्गदर्शन में एस आई शिशुपाल गोड, राखी सेंगर सुरेश सोनी, आजाद बना सहित 20 अन्य महिला व पुलिसकर्मी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखे हुए थे।

Top