logo

आईपीएल क्रिकेट पर आनलाईन सट्टा लगाते 09 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 02 लेपटाॅप, 28 एन्ड्राईड मोबाईल, 07 एटीएम, 08 चैकबुक, 02 बैंक पासबुक, 02 पेनड्राईव, 01 कार सहित लगभग 05 करोड़ का क्रिकेट हिसाब जप्त

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सागरिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 21.04.2024 की रात्रि में धनेरिया रोड़ बघाना के पास से आई 10 कार से क्रिकेट बुकी सन्नी कपुर, विजय तिवारी एवं राजेश अहिर को आनलाईन वेबसाईट लोटस 365 के माध्यम से आनलाईन सट्टा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे पुछताछ पर अपने साथियों निलेश रैगर, विकास नागेारी, मनोज समदानी, कपिल सोनी, भावेश वासु एवं मनीष जैन उर्फ मनीष पुस्तक के साथ मिलकर आनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना बताया तथा यह भी बताया गया कि फर्जी तरिके से सिम प्राप्त कर अलग अलग शहरों से लोगो से फर्जी बैंक अकाउन्ट गलत तरिके से लेकर लोटस् 365 वेबसाईट के माध्यम से कस्टमर को डाटा देते एवं फर्जी सिमो से गलत नाम बताकर वेबसाईट पर खेलो पर दांव लगाकर अवैध लाभ अर्जित करते है। आरोपियो द्वारा बताये अनुसार तिरूपति नगर मनासा रोड़ नीमच सिटी एवं अन्य स्थानों से निलेश रैगर, विकास नागेारी, मनोज समदानी, कपिल सोनी, भावेश वासु एवं मनीष जैन उर्फ मनीष पुस्तक को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जें से मोबाईल फोन, लेपटाॅप, एटीएम, चेकबुक, बैंक पासबुक एवं पेनड्राईव जप्त की गई।आरोपियों से पूछताछ पर संज्ञान में आया कि उक्त आरोपीगण अलग अलग स्थानों पर लगभग 03 वर्षो से उक्त प्रकार का आनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे,जिसमें आनलाईन वेबसाईट लोट्स 365 के माध्यम से अवैध सट्टा संचालित करना व फर्जी तरिके से सिमंप्राप्त करके अलग अलग शहरों के लोगो से फर्जी बैंक अकाउन्ट गलत तरिके से प्राप्त करना एवं लोट्स 365 वेबसाईट के माध्यम से ग्राहकों को डाटा देना व अलग अलग फर्जी सिमो से अपने गलत नाम बताकर आनलाईन वेबसाईट पर अलग अलग खेलों पर दांव लगाकर 2 से 3 गुना लाभ देने का लालच देकर सट्टा लगाने के लिये प्रलोभित करते थें।आरोपियों द्वारा 10 नये नामों का खुलासा किया गया है जो आरोपियों से जुड़े होकर उक्त अवैध गतिविधयों में संलिप्त है। जिन्हे चिन्हित किया गया है, शीघ्र गिरफ्तारी की जावेंगी।प्रकरण में पुलिस थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 121/24 धारा 419, 420 भादवि एवं 3/4, 4-क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत पंजीबद्व कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने सन्नी कपुर पिता बेनियन कपुर उम्र 28 वर्ष निवासी द्वारिकापुरी बघाना,राजेश पिता वरदीचंद अहिर उम्र 35 वर्ष निवासी स्कीम न. 36 नीमच,निलेश पिता भेरूलाल रैगर उम्र 22 वर्ष निवासी तिरूपति नगर मनासा रोड़ नीमच सिटी, विकास पिता संतोष कुमार नागोरी उम्र 46 वर्ष निवासी छोटीसादड़ी राजस्थान,मनोज पिता बाबुलाल समदानी महेश्वरी उम्र 29 वर्ष निवासी इदगाह चैराहा निम्बाहेड़ा राजस्थान,कपिल पिता नंदकिशोर सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी निम्बाहेड़ा राजस्थान,भावेश पिता ओमप्रकाश वासु उम्र 23 वर्ष निवासी जे.के.कालोनी निम्बाहेड़ा राजस्थान,विजय पिता देवीदीन तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी इन्द्रानगर नीमच सिटी,मनीष जैन उर्फ मनीष पुस्तक पिता रमेशचन्द्र जैन उम्र 45 वर्ष निवासी पुस्तक बाजार नीमच को गिरफ्तार किया है ओर उनके कब्जे से  02 लेपटाॅप, 28 एन्ड्राईड मोबाईल, 07 एटीएम, 08 चेकबुक, 02 बैंक पासबुक, 02 पेनड्राईव, 01 ग्रांड आईटेन कार, आदि सट्टा उपकरण एवं 05 करोड़ का आईपीएल क्रिकेट सट्टा हिसाब जप्त किया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बघाना  विजय सागरिया,उनि शंभुसिंह चुण्ड़ावत, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर. ज्ञानचंद यादव, प्रआर सतेन्द्र सिंह, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह,आर. विश्वेन्द्र सिंह, मआर. लता अहिर की सराहनीय भूमिका रही।
 

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: