नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय मे भारत के नक्शे की मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने अपील की कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने मतदाता जागरूकता नारे लगाने के साथ मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया।महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रंगोली राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा बनाई गई थी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के डबकरा ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान युवा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में नीमच क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदान के लिए युवाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम एनसीसी ए एन ओ अधिकारी डॉ मीना हरित एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका ढलवानी के निर्देशन में आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ बीना चौधरी, प्रोफेसर विजया वधवा, डॉ रश्मि हरित,प्रोफेसर पी सी राकां सहित महाविद्यालयीन परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थिति रही।