logo

 गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक देवास में सम्पन

सिंगोली।अखिल भारतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की प्रांतीय इकाई मध्यप्रदेश की प्रथम बैठक देवास जिला सभा द्वारा गुजराती गार्डन बाल गड़ रोड देवास में आयोजित की गई।उक्त कार्यकम की अध्यक्षता प्रांतीय इकाई के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रांतीय इकाई के प्रधानमंत्री सुबोध शर्मा,वरिष्ट उपाध्यक्ष भानु  शर्मा,इंदौर महासभा के मंत्री गोपाल जोशी,महासभा के उप सचिव प्रदीप तिवारी उज्जैन,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भेरूलाल शर्मा मंदसौर,रविन्द्र शर्मा खिलचीपुर,ब्यावरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश जोशी,प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश  जोशी,भादवामाता के तथा महासभा के सचिव ओमप्रकाश पुरोहित सांड्या,सिंगोली नगर सभा अध्यक्ष बाबूलाल  शर्मा,अखिल भारतीय महिला महासभा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा रानी व्यास देवास,महिला महासभा की राष्ट्रीय महासचिव  राजेश्वरी जोशी,प्रांतीय महिला सभा की मंत्री प्रीति पुरोहित थे।बैठक के आरंभ में मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा महर्षि गोतम  के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया जिसके उपरांत डा रानी व्यास द्वारा गोतम वंदना प्रस्तुत की गई।देवास जिला सभा के अध्यक्ष सुनील  शर्मा द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  कमलेश शर्मा द्वारा सभी को मोतियों की माला से स्वागत किया वहीं आशीष शर्मा द्वारा बेज लगाकर कर स्वागत किया गया।इस दौरान राजेश त्रिवेदी ने महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद व्यास का पुष्प माला से स्वागत किया।कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने दिया।प्रदेश के सभी जिलों से आए कार्यकारिणी के सदस्यों एवं जिला अध्यक्षों का स्वागत जिला युवक संघ के अध्यक्ष लाला जोशी,जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  संजय शर्मा और घनश्याम शर्मा ने  किया।प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा सभी को मनोनयन पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सभी का स्वागत किया।इसी बीच देवास जिला अध्यक्ष ने देवास जिला सभा द्वारा जून 2022 में अखिल भारतीय युवा-युवती परिचय सम्मेलन देवास शहर में आयोजित करने की घोषणा की गई।सम्मेलन के साथ देवास जिले में एक सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जाएगा।इसी कड़ी में नीमच  जिले के अध्यक्ष हरीश शर्मा,मंदसौर जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा,शाजापुर जिला अध्यक्ष ललित तिवारी एवं हरदा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद व्यास ने किया तथा आभार जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय  शर्मा कन्नौद ने किया।

Top