logo

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, धार्मिक अंताक्षरी प्रतियोगिता में दिखा उत्सा

नीमच। वात्सल्य मूर्ति 108प्रशम सागर जी, अनुपम सागर जी समत्व सागर जी,वात्सल्य ऋषि मुनि 108 साध्य सागर जी महाराज, यतींद्र सागर जी शील सागर जी महाराज,साध्वी प्रफुल्ल प्रभाश्रीजी महा, वैराग्य पुर्णा आदि ठाणा-2 के सानिध्य में सकल जैन समाज नीमच  के तत्वावधान में जन-जन की आस्था के केंद्र भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया जा रहा है।सकल जैन समाज नीमच के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी विजय विनायका ने बताया कि कार्यक्रम में महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान महावीर स्वामी के धार्मिक जीवन चरित्र पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता विभिन्न पांच चक्र में आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रतिभागी महिलाओं युवतियों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अंताक्षरी प्रतियोगिता  में सात राउंड आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर स्वामी के चित्र पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी मनोहर सिंह लोढ़ा द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। साक्षी प्रतियोगिता में 13 टीमों ने भाग लिया। चार राउंड की प्रतियोगिता के बाद पांच टीम बाहर हो गई थी ।शेष 8 टीम के बीच दो चक्र की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दो टीम  बराबर हो गई ।इसके बाद एक चक्र पुनः आयोजित किया गया जिसमें अग्नीभूति टीम प्रथम, मेतार्या टीम द्वितीय, तथा श्री प्रभाष एवं वायुभूति टीम संयुक्त रूप से तृतीय विजेता रही। प्रतियोगिता के निर्णायक शुभम चौहान नाकोड़ा ,छाया लोढ़ा अनीता खाबिया थे, कार्यक्रम का संचालन वंदना अंचलिया ,रितु लोढ़ा रितु गोपावत, अनामिका  पगारिया ने किया।इस अवसर पर अशोक, विजय ,प्रकाश, अतुल विशाल विनायका पारस मल्हम परिवार व,सकल जैन समाज के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी, विजय विनायका, जयंतीलाल पितलिया, पारस ओसवाल, प्रोफेसर वीके जैन, उमरावसिंह राठौड़, गुणवंत लाल सेठिया आदि समाज जन उपस्थित थे।

 

Top