नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद , डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता और दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम कराडिया महाराज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशाकर्यकर्ता, सहायिका ,जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशानिक अधिकारी श्रीमती अभिलाषा वर्मा, नशा मुक्ति केंद्र से जीवन तिवारी, नवनीत सैन कराड़िया महाराज के ग्रामवासी, महिला मतदाता, दिव्यांग मतदाता /वृद्धजन ग्रामवासी उपस्थित रहे । उक्त जानकारी क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहीर द्वारा दी गई ।