नीमच। मंगलवार को शहर सहित आंचल में हनुमान जन्मोत्सव बड़ेही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में प्रसिद्ध समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा द्वारा भी जैन भवन मार्ग पर बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया इस दौरान दोपहर 12:00 बजे महा आरती की गई जिसके बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा मीठे मीठे भजनों के प्रस्तुतियां दी गई और दिनभर प्रसाद वितरण का दौर भी यहां चला रहा। बता दे की प्रसिद्ध समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा द्वारा अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया था और मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवा माता में भी मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा के सानिध्य में चल रहा है।