नीमच। श्री पीपा क्षत्रिय समाज एवं नवयुवक मंडल नीमच के तत्वाधान में अपने आराध्य देव श्री पीपा जी महाराज का 701 वा जन्मोत्सव आज मंगलवार को पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया, इस अवसर पर मंगलवार प्रातः 8:30 बजे टेड़ेश्वर महादेव मंदिर नीमच सिटी पर पूजा अर्चना के पश्चात 9:15 बजे से वाहन रैली प्रारंभ की गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई समाज के मंदिर श्री लक्कड़ कुंड महादेव मंदिर जयसिंहपुरा रोड पहुंची,जहां 11:00 बजे से शोभायात्रा निकली गई,शिभा यात्रा में पुरुष सफेद पोशाख तो महिलाए लाल पोशाख पहने शहभागी बनी,पीछे आर्कषक बग्गी में श्री पीपा जी महाराज की तस्वीर विराजित थी,यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः समाज के मंदिर पर समाप्त हुई, इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर भी पोस्ट के माध्यम से प्रेरित किया गया, दोपहर 3:00 बजे से बच्चों एवं महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई शाम 4:30 बजे मेघावी बच्चों का प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण एवं 5:30 बजे महा आरती तथा 6:00 बजे से महाप्रसादी का आयोजन समाज जनों के लिए किया गया,श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज नीमच के अध्यक्ष श्याम लाल परमार व सचिव गौरव कानेसरिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज नीमच द्वारा अपने आराध्य देव श्री दीप जी महाराज की 701 वी जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। जिसको लेकर सुबह वाहन रैली एवं दोपहर में शोभायात्रा निकाली गई इसके बाद समाज के मंदिर पर मेधावी छात्रों का सम्मान महिला एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं व देर शाम महाआरती के बाद प्रसाद वितरण आयोजित किया गया।