सिंगोली(निखिल रजनाती)।हनुमान जन्मोत्सव पर नगर सिंगोली में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जयंती के पावन पर्व पर नगर के सबसे पुराने मंदिर श्री संकटमोचन बारी के बालाजी मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ और हवन यज्ञ के साथ ही महाप्रसादी के भोग का कार्यक्रम भी रखा गया।हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर ढोल ढमाकों के साथ बजरंग व्यायाम शाला में बालाजी महाराज को प्रसादी का भोग लगाया गया जबकि शाम को सामूहिक रूप से सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया।इसके साथ ही तलाई वाले बालाजी मंदिर जहाँ पर विगत लगभग तीन सालों से अखंड रामायण का पाठ निरंतर चल रहा है वहां पर भी रात्रि 8:00 बजे सामूहिक सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन रखा गया है जिसमें विशाल राठौड़ रावतभाटा एवं मुकेश माहेश्वरी सिंगोली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड किया गया।इसी प्रकार नए बस स्टैंड स्थित बजरंग व्यामशाला एवं किलेश्वर बालाजी मंदिर पर भी अखंड रामायण का पाठ तथा हवन यज्ञ किया गया जबकि शाम को सुंदरकांड का पाठकर आरती की गई वहीं हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग व्यायाम शाला,तलाई वाले बालाजी,किलेश्वर बालाजी,छतरी वाले बालाजी महाराज की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।