logo

गौ सेवा दल टीम नीमच का सराहनीय कार्य, दो साल मे आठ श्वानो को उदयपुर किया रेफर

नीमच। गऊ सेवा दल टीम नीमच पिछले पांच वर्षो से बिमार घायल लाचार गौ वंश व अन्य जीव की सेवा एवं उपचार के कार्य कर रही है सेवा के इसी क्रम में गौ सेवा दल टीम नीमच के सदस्यों द्वारा बीमारू श्वानो के लिए भी कार्य किया जा रहा है।गऊ सेवा दल टीम के सदस्य अब जन सहयोग के मध्यम से बीमार स्वानो को उदयपुर उपचार हेतु भी भेज रहे है गऊ सेवा दल टीम को किलेशवर मंदिर के पास से सूचना मिली की डाॅग बिमार अवस्था मे है जिसके बाद टीम के सदस्यों ने पशु चिकित्सक से उपचार करवाया जिसमें पता चला कि डाॅग के पेट मे पानी भर गया था जिसकी टीम सदस्यों ने नौ दिन तक  देखरेख की ओर उपचार किया, परंतु डॉग को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था अंत सभी सदस्य ने जनसहयोग के मध्यम से निजी वाहन कर बीमारू डॉग को उदयपुर एनिमल एड डाॅग सेन्टर रेफर किया जहा उदयपुर पहुचने से पहले ही डॉग ने दम तोड़ दिया। गऊ सेवा दल टीम नीमच ने दो साल के अंतराल  आठ डॉग को गम्भीर बिमारी के कारण उदयपुर रेफर किया है टीम द्वरा निजी वाहन कर जनसहयोग के माध्यम से यह पुनीत कार्य किया है जिसमे में महत्वपूर्ण योगदान पीयूष शर्मा, सोहन सिंह ठाकुर, पार्थ जोशी, राजदीप पांड्या, रवि शर्मा, मितेश अहीर अमन वर्मा का रहा।

Top