logo

 नीमच में मप्र चेमियन शिप कुश्ती का आयोजन 20 ओर 21 नवंबर को,200 से अधिक पहलवान लेंगे भाग

नीमच। नीमच में पहली बार कुश्ती संघ द्वारा मध्य प्रदेश चैंपियनशिप कुश्ती का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर जिला कुश्ती संघ नीमच की बैठक गौ सेवा धाम ब्रह्माकुमारी आश्रम के समीप सम्पन्न हुई। जिसमें जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष गोपाल सैनी सचिव दिलीप ग्वाला कोषाध्यक्ष रवि दीवान उपाध्यक्ष अजय कच्छावा मुबारिक पहलवान सह सचिव गीता लाल धाकड़ शंकर पहलवान कमल पहलवान ललित ग्वाला राजा पहलवान ओम पहलवान दीपक पहलवान आदि उपस्थित हुए बैठक में सर्वसम्मति से राज्य स्तरीय अंडर 15 वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता बालक व बालिकाओं के बीच 20 ओर 21 नवंबर को नीमच में रखने का निर्णय लिया गया है नीमच के इतिहास में पहली बार जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है इस प्रतियोगिता के विजेता पहलवान रांची झारखंड मैं 15 व 17 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, उक्त प्रतियोगिता के लिए इंदौर भोपाल जबलपुर ग्वालियर देवास खंडवा सहित अन्य शहरों से पहलवानों की सूचियां जिला कुश्ती संघ को प्राप्त हुई है इस कुश्ती में लगभग 250 से अधिक पहलवान भाग लेंगे वही नीमच जिले के लिए 13 नवंबर को ट्रायल कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थानीय पहलवान भाग लेंगे और चयनित पहलवानों को मध्य प्रदेश कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसकी लगभग तैयारियां पूर्ण हो चुकी है पहलवानों के रहने की व्यवस्था है और कुश्ती आयोजन स्थल का चयन भी लगभग हो चुका है उक्त जानकारी जिला कुश्ती संघ के अध्य्क्ष गोपाल सोनी द्वारा दी गई।

 

Top