सिंगोली (निखिल रजनाती)।आज घोषित हुए एम पी बोर्ड के कक्षा 10-12 के परीक्षा परिणाम में सिंगोली नगर की शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर की बहिन लक्की पिता कैलाश धाकड़ ने कक्षा 12 वी कृषि संकाय विषय मे 500 में से 454 अंक हांसिल कर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।कु. लक्की के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगर में हर्ष की लहर है।विद्यालय परिवार एवं केशव शिक्षण समिति ने छात्रा लक्की को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।बुधवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम के अवसर पर विद्या भारती संगठन के विभाग समन्वयक कैलाश धनगर के सानिध्य मे केशव शिक्षण समिति के पदाधिकारियों ने विद्यालय के कक्षा 5 वी 8 वी 10 वी 12 वी में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावको का सम्मान कर मुँह मीठा करवाया।