logo

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी किए गए 10 वी 12 वी के परीक्षा परिणाम, प्रदेश में कक्षा 12 वी का द्वितीय स्थान तो कक्षा 10 वी 11 वे स्थान पर रही, वही संभाग में जिला टॉपर रहा

नीमच। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा बुधवार शाम 4:00 बजे की गई,जिसमें कक्षा 12वीं में नीमच जिला प्रदेश में  दूसरे स्थान पर तो कक्षा 10वी में जिला 11 वे स्थान पर रहा और संभाग में नीमच जिला टॉपर लिस्ट में शामिल है,इसके साथ ही जिला स्तर पर भी कक्षा 10वी और 12 के बच्चों ने  अपना स्थान बनाया है।जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आज कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है जिसमें प्रदेश में कक्षा 12वीं मैं नीमच जिला दूसरा स्थान  77% पर रहा वहीं कक्षा दसवीं में 11वां स्थान प्राप्त करते हुए 63% पर है,और संभाग में नीमच जिला कक्षा 10वीं व 12वीं में टॉप स्थान पर है इसके अतिरिक्त जिला मेरिट लिस्ट में भी नीमच जिले के छात्र-छात्राओं ने अपना स्थान प्राप्त किया है बता दे कि गत वर्ष भी कक्षा 12वीं में नीमच सेकंड पोजीशन पर रहा था।ओर कक्षा दसवीं में गत वर्ष पांचवा स्थान नीमच जिले का रहा परंतु इस वर्ष 11वां स्थान प्राप्त किया है जिसकी समीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा द्वारा प्राचार्यों की बैठक में की जाएगी।

कक्षा दसवीं में जिले की मेरिट लिस्ट इस प्रकार रही

जिनेंद्र एजुकेशन एकेडमी सिंगोली के छात्र नयांशी पिता नरेश जैन ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं विजडम पब्लिक स्कूल नीमच के कुणाल पिता मुकेश कदम ने 500 में से 478 अंक प्राप्त किए हैं समता विद्यापीठ हाई सेकेंडरी जावद की छात्रा उर्मिला पिता सागरमल धाकड़ ने 500 में से 478 अंक प्राप्त किए हैं इसी प्रकार समता विद्यापीठ के ही छात्र अमित पिता प्रभु लाल धाकड़ ने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं नीमच उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी किशन पिता मुन्नालाल मेघवाल ने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं

कक्षा 12वीं में जिले की मेरिट लिस्ट इस प्रकार रही

उत्कृष्ट विद्यालय नीमच की अंजलि पिता पवन सेन ने 500 में से 465 अंक प्राप्त किए हैं गवर्नमेंट शासकीय गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल नीमच की जयानी पिता महेश सैनी 500 में से 460 अंक प्राप्त किए हैं समता विद्यापीठ जावद की अंजलि पिता राजेश धाकड़ ने 500 में से 475 अंक प्राप्त किए हैं समता विद्यापीठ जावद की छात्रा दिव्यांशी पिता रमेश ग्वाला ने 500 में से 474 अंक प्राप्त किए हैं गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ की छात्रा श्वेता पिता दिगंबर दास बैरागी ने 500 में से 474 अंक प्राप्त किए हैं गवर्नमेंट मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल मानसा की छात्रा रानी पिता पूरा लाल सेन ने 500 में से 473 अंक प्राप्त किए हैं लिटिल ग्लोबल कान्वेंट स्कूल मानसा के छात्रा अंतरा पिता महेश नागदा ने 500 में से 472 अंक प्राप्त किए हैं मॉडल स्कूल मानसा की छात्रा पूजा पिता राजकुमार राठौर ने 500 में से 471 अंक प्राप्त किए हैं और सरस्वती स्कूल सिंगोली की छात्रा लकी पिता कैलाश धाकड़ ने 500 में से 454 अंक प्राप्त किये है।

Top