सिंगोली/रतनगढ़(निखिल रजनाती)।हाईस्कूल आलोरी में दर्ज नियमित 38 विद्यार्थी में से एक अनुतीर्ण रहा है इनमें से 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।उत्तीर्ण छात्राओं में से 19 गणित में,16 ने हिंदी में,14 ने संस्कृत सहित अन्य विषयों में विशेष योग्यता दर्ज की है।प्राचार्य हरचरणजीत सिंह वालिया के कुशल मार्गदर्शन में सभी विषयों के अध्यापकों ने अथक प्रयास से अपनी ही शाला के गत वर्ष का रिकॉर्ड तोड़कर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया है।कक्षा में पायल ओमप्रकाश प्रथम स्थान पर रही है,द्वितीय स्थान पर दो बालिकाएं रही है।साधना बाबूलाल और तमन्ना शब्बीर मोहम्मद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।तृतीय स्थान चेतना बंसीलाल ने प्राप्त किया है।शाला का दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहने पर शिक्षक ओमप्रकाश क्षत्रिय,राजेश राठौर,अभिषेक विजयवर्गीय, प्रियंका पाराशर,पूजा शर्मा रीनू चौधरी तथा ममता भांबी को शिक्षक साथियों,ईष्टमित्रों आदि ने बधाई दी है।इन्हीं शिक्षकों की मेहनत की वजह से शाला का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है।