logo

बाइक फिसलने से 58 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायल,प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर, वार्ड बाय रहे नदारद, परिजन व 108 चालक ने पहुंचाया परिसर के अंदर

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवली देवली में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसा घटित हुआ,जिसमें पैदल सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक फिसल गई इस घटना में बाइक पर सवार 58 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शंभू लाल पिता रामेश्वर लाल शर्मा उम्र 58 वर्ष निवासी भीलवाड़ा राजस्थान जो कि वर्तमान में ग्राम रेवली देवली के समीप तालाब खुदाई के कार्य में ठेकेदार के साथ लगे हुए हैं और डंपर के चालक भी है शुक्रवार को शंभू लाल शर्मा अपने भतीजे विक्रम शर्मा की बाइक पर बैठकर ग्राम रेवली देवली से तालाब खुदाई कार्य स्थल की ओर जा रहे थे इसी दौरान देवली देवली से झालरी मार्ग पर एक महीना अचानक सड़क पार कर रही थी जिसे बचाने के चक्कर में उपरोक्त बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया,जिससे बाइक फिसल गई इस घटना में शंभू लाल के पैर में गंभीर चोट आई और उसके पांव की हड्डी टूट गई ,घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार देते हुवे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली बता दे कि उक्त घटना में घायल व्यक्ति को जैसे ही 108 एंबुलेंस नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची तो यहां कोई भी वार्ड बाय नही था जो स्ट्रेचर ला सके। ऐसे में स्वयं एंबुलेंस के चालक और उसके सहयोगी एवं परिजन द्वारा ही स्ट्रेचर लाया गया और गंभीर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर में ले जाया गया।

 

Top