logo

 बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस 

सिंगोली।12 जनवरी 2022 बुधवार को शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।बुधवार को विद्यालय में दोपहर बाद आयोजित किए गए कार्यक्रम का श्रीगणेश विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका किरण जैन,विनोद धोबी,भगवानप्रसाद गौतम,सुधीर शर्मा,शंकरगिर रजनाती द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर गुलाल एवं पुष्प अर्पित करके किया गया।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय से लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों पर देवराज गूजर,जाहिद हुसैन,राजदीप,विशाल धाकड़, बबलू माली,मुस्तफा ने प्रतियोगिता के तहत अपने विचार व्यक्त किए जिसके पश्चात विद्यालय के शिक्षकों ने भी स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं आदर्शों से अपने जीवन में प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को सुखद एवं उज्जवल बनाने के प्रेरणादायक उदबोधन दिए।इस दौरान पूर्व प्राचार्य सोहनलाल रेगर,रितेश कछाला,गौरीशंकर बारेठ सहित विद्यार्थी भी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनू सोनी ने किया।

Top