सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली नगर की निजी शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली का माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा।12वीं बोर्ड में कृषि संकाय में कु. लकी धाकड़ ने 500 में से 454 अंक प्राप्त कर जिला प्रावीण्य सूची में कृषि संकाय से प्रथम स्थान प्राप्त किया।कृषि संकाय में 32 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान और तीन विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें देविका राजपूत 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रही।कॉमर्स में 17 विद्यार्थी प्रथम स्थान एवं तीन विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कला संकाय में नेहा धाकड़ 91 प्रतिशत के साथ प्रथम रही शेष सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कला संकाय का परिणाम 95 प्रतिशत रहा।इसी प्रकार विज्ञान संकाय में रितु धाकड़ ने 91 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।विज्ञान संकाय में 45 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 1 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ।विज्ञान संकाय का परिणाम 91 प्रतिशत रहा।श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य धर्मचन्द गेहलोत एवं विद्यालय को संचालन करने वाली केशव शिक्षण समिति ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।