logo

साध्वी महाराज साहब के मंगल प्रवेश में उमड़े समाजजन, ध्वजा महोत्सव का हुआ शंखनाद, धर्मध्वजा के लिए किया श्रम निष्फल नहीं होता है साध्वी शुद्धि प्रसन्ना श्री जी महाराज साहब,

नीमच। मंदिर की धर्म ध्वजा के लिए  किया गया परिश्रम पुरुषार्थ  कभी निष्फल नहीं होता है। मंदिर की ध्वजा हमें जीवन पर्यंत संघर्ष के साथ जीवन जीना सिखाती है। जिस प्रकार मंदिर की धर्म ध्वजा लहराती है उसी प्रकार हमें भी तपस्या कर अपनी आत्मा के कल्याण के लिए परिश्रम और पुरुषार्थ करना चाहिए तभी हमारी आत्मा का कल्याण हो सकता है। धूप और तूफानी हवाओं के बावजूद कठिन संघर्ष और परिश्रम के बावजूद भी ध्वजा हमें सहनशीलता का संदेश देती है। जीवन में तपस्या करना भी एक संघर्ष है और इस संघर्ष के बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है। यह बात साध्वी शुद्धि प्रसन्ना श्री जी महाराज साहब ने कही ।वे महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर के तत्वाधान में महावीर जिनालय के ध्वजा अष्टानिका  महोत्सव के प्रथम दिवस विकास नगर जैन मंदिर परिसर में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि तपस्या  जीवन में आनंद का मार्ग दिखाती हैं। महावीर के संदेश से शरीर का रोम-रोम पुलकित होना चाहिए तभी वह सार्थक सिद्ध हो सकता है ऊंचे लोग ऊंची पसंद, सपने भी देखे तो तीर्थंकर बनने के गणधर  तो बन ही जाएंगे और आत्मा का कल्याण होगा। धर्म  ध्वजा चढ़ाने का धर्म पुरुषार्थ सच्चा आनंद देता है। महावीर स्वामी जीव दया के प्रेरक थे ।वे कायर नहीं वीर थे।  जीवन में संकल्प ले तो अनादि मुनि जैसा ले जो पूरा हो सके।धर्म सभा के पूर्व महाराज साहब की मंगल प्रवेश शोभायात्रा जैन भवन मिडिल स्कूल मैदान से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई विकास नगर जैन मंदिर पहुंची।इससे पूर्व  महावीर जिनालय पर प्रस्तावित धर्म ध्वजा को शिरोधार्य कर श्रद्धालु भक्तों द्वारा  धर्म ध्वजा  यात्रा निकाली गई। धर्म ध्वजा महोत्सव में धर्म लाभार्थी मोहनलाल आशीष कुमार सुराणा परिवार थे।श्रीमती वंदना राकेश जैन आंचलिया ने कहा कि धर्म ध्वज के दर्शन मात्र से ही मन आत्मा पुलकित हो जाती है। ध्वजा के सम्मान के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। साध्वी महाराज साहब के प्रवचन नहीं अमृत प्रेरणा हैं। ध्वजा का पुरुषार्थ और परिश्रम पुण्य का फल देता है। धर्म सभा में सुराणा परिवार की मातृ शक्ति द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। राजेंद्र बंबोरिया द्वारा सभी समाज जनों से धर्म ध्वजा के धर्म सभा में परिवार सहित पधारने की विनती की। और आमंत्रण प्रदान किया।शनिवार सुबह 8 बजे महावीर जिनालय से धर्म ध्वजा यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकल  कर मोहनलाल आशीष कुमार सुराणा के आवास पर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई।कार्यक्रम का संचालन राजमल छाजेड़ ने किया तथा आभार महावीर जिनालय विकास नगर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया ने व्यक्त किया।

Top