logo

दो अलग अलग सड़क हादसों में एक कि मौत दो घायल

नीमच। जिले की मनासा तहसील में शुक्रवार देर रात 9 बजे के करीब दो अलग-अलग सड़क हादसे घटित हुवे जिसमे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वही एक कि उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा देर रात चचोर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से हुवा था जिसमें राजू पिता शवराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी राजपुरा गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान राजू गुर्जर की मौत हो गई। जिनके शव का परीक्षण शनिवार सुबह मनासा पुलिस द्वारा मनासा में कराया गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मामले में पुलिस ने मार्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है इसी प्रकार दूसरा हादसा लासुर के समीप सड़क पर बाइक फिसलने से हुआ, जिसमें राहुल भील 21 वर्ष निवासी जूना मालाहेडा ओर अनिल चौहान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी जूना मालहेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से मनासा के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया गया।जहा दोनों घायलों का उपचार जारी है।

Top