सिंगोली(निखिल रजनाती)।बोर्ड परीक्षा 10 वीं,8 वीं और 5 वीं कक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने वाले विद्यार्थियों में 10 वीं में नयांशी जैन पिता नरेश जैन ने जिला मेरिट में टॉप करने पर जिनेन्द्र स्कूल स्टाफ द्वारा छात्रा के माता-पिता का सम्मान कर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी गई।जिनेन्द्र स्कूल से ही 10 वीं बोर्ड में नगर में प्रथम नयांशी,नगर में द्वितीय कीर्ति पालीवाल पिता सुनील पालीवाल और जिनेन्द्र स्कूल से ही नगर में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अविका सोनी पिता पंकज सोनी का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया इसके साथ की जिनेन्द्र स्कूल से ही बोर्ड परीक्षा 8 वीं में नगर सिंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आरोही जैन पिता नरेश जैन व कक्षा में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रांजल सोनी पिता सुनील सोनी,अक्षरा विश्नोई पिता सुनील विश्नोई का सम्मान किया गया।05 वीं बोर्ड में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आर्या जैन पिता पारस जैन ( मोटानाक),द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा चार्वी नागोरी पिता नितिन नागोरी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आर्या अग्रवाल पिता अर्पित अग्रवाल का सम्मान किया गया।उपस्थित सम्मानित अभिभावकों द्वारा स्कूल शिक्षको का धन्यवाद किया और अंत में जिनेन्द्र स्कूल की वरिष्ठ टीचर संतोष राठौर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।