logo

सिंगोली में कबर बिज्जूओं की आवाजाही से नागरिक हुए भयभीत 

प्रशासन से जनहित में एक गंभीर अपील              

सिंगोली(निखिल रजनाती)।वार्ड नम्बर 10 के मकान के नजदीक,शंभूलाल शर्मा कंपाउंडर के बाड़े में से पेट्रोल पंप वाले के मकान से आसपास की छतों की दीवारों पर 7 से 8 कबर बिज्जू झुंड में जाते हुए नागरिकों द्वारा देखे गए।उक्त कबर बिज्जु वार्ड नम्बर 12 ,वार्ड नम्बर 9,दिगंबर-ओसवाल जैन मंदिर, सनातन मंदिर एवं आसपास के घरों की छतों पर भी रात्रि में  विचरण करते हुए देखे गए हैं।उक्त जानकारी देते हुए वार्ड नं. 10 के रहवासी नलिन शर्मा ने बताया कि कृपया शासन-प्रशासन व नगर पंचायत गंभीरता से ध्यान देकर उक्त जानवर हिंसक मांसाहारी होकर हिंसक प्रजाति के होते हैं जो बच्चों,बुजुर्गों,महिलाओं मानव इंसान को हानि पहुंचा सकते हैं।नगर पंचायत उक्त जानवर को वन विभाग या निकाय द्वारा तत्काल आपरेशन कबर बिज्जू चलाकर समस्त कबर बिज्जू को पकड़कर जंगल में छोड़ें।नलिन के अनुसार इंसानों की बस्ती और नगर पंचायत क्षेत्र में कबर बिज्जू नहीं होना चाहिए इनसे जनता में किसी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए।श्री शर्मा ने आमजन को सावधानी रखने की बात कहते हुए अपील की है कि शासन-प्रशासन ने समय रहते गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो इन कबर बिज्जूओं की संख्या कस्बे में बढ़ती जाएगी और कबर बिज्जू किसी के भी मकान को खोद देंगे और उसमें ही रहने लगेंगे।इनकी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।नगर और जनता के रहवासी क्षेत्र में कबर बिज्जू का आवास या विचरण नहीं होना चाहिए।ये सिर्फ किसी एक मोहल्ले वार्ड 10 में ही नहीं बल्कि वार्ड 12,वार्ड 9,वार्ड 11 एवं 13 के कुछ घरों के आसपास की छतों पर रात्रि में 8 बजे से 10-11-12 कभी भी देख सकते हैं।श्री शर्मा ने अपेक्षा जताई है कि स्थानीय सिंगोली शासन-प्रशासन इसको गंभीरता से लेंगे और आमजन को भय मुक्त करेंगे।

Top