logo

स्वर्गीय दादा साहब फाल्के की जन्म जयंती के अवसर कृति की काव्य गोष्ठी 30 को

नीमच। स्वर्गीय दादा साहब फाल्के की जन्म जयंती के अवसर साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति द्वारा 30 अप्रैल को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।कृति अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्णा शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय दादा साहब फाल्के की जन्म जयंती के अवसर पर कृति संस्था द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन 30 अप्रैल मंगलवार रात 8 बजे एलआईसी रोड स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर परिसर में किया जाएगा। कृति परिवार के सदस्यों ने जिले में निवासरत कवियों व साहित्यकारों के साथ प्रबुद्धजनों व सुधी नागरिकों से काव्य गोष्ठी में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।

Top