नीमच। गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव एवं सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन को लेकर मंगलवार को सकल नाथ संप्रदाय के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक गांधी वाटिका में आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम को लेकर रणनीति तय की गई। कार्यक्रम के आयोजक एवं संरक्षक महंत लालनाथ योगी आसान दरिया नाथ सिद्ध पीठ पीठाधीश्वर ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि सकल नाथ योगी समाज मध्य प्रदेश राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव एवं सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन दिनांक 22 मई से नीमच की पावन धरा पर किया जा रहा है जिसको लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में 22 मई को रात्रि 8:00 बजे से टाउन हॉल में भजन संध्या का आयोजन 22 मई को ही वात्सल्य भवन में सामूहिक विवाह का आयोजन एवं 23 मई को विशाल चल समारोह व कलश यात्रा का आयोजन टाउन हॉल से किया जाना है इस दौरान 23 मई को धर्म सभा और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा,इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तिजला अलवर के विधायक योगी बालक नाथ की भी सहमति प्राप्त हुई है यदि कोई कार्यक्रम नहीं होता है तो उनकी भी आने की संभावना यहां बन रही है इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में उज्जैन राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज पीठाधीश्वर उज्जैन से महंत पीर योगी रामनाथ महाराज योगाचार्य गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर एवं कटक उड़ीसा के महंत योगी शिवनाथ जी महाराज सहित उपमुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री सांसद और देश प्रदेश के महंत एवं नाथ संप्रदाय के सदस्य मौजूद रहेंगे उपरोक्त आयोजन में बारात श्री राम संस्थान गौशाला एवं संस्कार आश्रम निंबाहेड़ा से गिरिराज धरण भगवान की बारात व भक्ति संत राधेश्याम जी सुखवाल जी निंबाहेड़ा के द्वारा दिनांक 22 मई को दशहरा मैदान नीमच पर पहुंचेगी, इसको लेकर आज गांधी वाटिका में टेंट लाइट साउंड और समस्त व्यवस्थाओं के व्यवस्थापकों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार की गई है।