सिंगोली(माधवीराजे)।स्थानीय सीएम राइज शा बालक उ मा वि सिंगोली में लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार समर कैंप का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य किरण जैन ने बताया कि 1 मई से 10 मई 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक समर कैंप का आयोजन होगा जिसमें 90 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।इन छात्र-छात्राओं को समर कैंप की तीन प्रमुख थीम ड्राइंग और पेंटिंग,फोग पेंटिंग,म्यूजिक और इंस्ट्रूमेंट के साथ साथ योगा और सूर्य नमस्कार,गेम्स और स्पोर्ट्स, सोशल और लाइफ स्किल,फन गेम्स और एक्टिविटीज करवाई जायेगी।आज 1 मई बुधवार से समर कैंप का शुभारंभ प्राचार्य श्रीमती जैन ने माँ शारदे के पूजन अर्चन से किया।समर कैंप के प्रथम दिवस विद्यार्थियों को हेमलता जैन और टविंकल पालीवाल ने आर्ट और क्राफ्ट, सोनू सोनी और जया सिलावट ने डांस और पेंटिंग,विनोदकुमार धोबी और शंकरलाल जाट ने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट और इंडोर गेम्स से संबंधित गतिविधियाँ करवाई जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।