सिंगोली(माधवीराजे)।बिजोलियाँ में 30 अप्रैल मंगलवार को कस्बे की दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र पर मेवाड़ प्रांतीय बघेरवाल पारमार्थिक सोसाइटी की बैठक अध्यक्ष भगवतीलाल मोहिवाल समग्र दिगंबर जैन बगैरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष निर्मलकुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।मंगलवार की शाम 6 बजे तक चली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।सोसाइटी की बैठक में अध्यक्ष भगवतीलाल मोहिवाल ने आय और व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की और समिति की सदस्यता बढ़ाने की सीमा 31 मई तक रखी गई और जुलाई में समिति के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया वहीं समिति के चुनाव तक कार्यवाहक सचिव नीरज धनोपिया बिजोलियाँ और कोषाध्यक्ष संजय सांवला धनगांव को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।मीटिंग में 25 सदस्य बनाए गए।सदस्यों ने सदस्यता राशि अभियान में करीब एक लाख 11 हजार रुपए की राशि की घोषणा की बाद में मेवाड़ प्रांत की बैठक में इंदौर के जेपी सेठिया ने जनगणना के बारे में वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मेवाड़ प्रांत द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा भी की।मंत्री मुकेश धनोपिया ने सदस्यता अभियान पर विस्तृत जानकारी दी।केंद्रीय उपाध्यक्ष भगवतीलाल मोहिवाल ने गांव में काम करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने की बात कही और इसके लिए कमेटी का गठन करने का सुझाव दिया तथा युवा महिला प्रकोष्ठ गठन करने पर भी आवश्यकता जताई।केंद्रीय अध्यक्ष निर्मलकुमार जैन ने जनगणना सदस्यता अभियान पर जोर दिया साथ प्री वेडिंग पर रोक लगाने,शादी समारोह में कम व्यंजन बनाने आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।मीटिंग में रावतभाटा पंचकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष कल्याणमल धनोपिया और उनके सहयोगियों का मेवाड़ प्रान्त द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।मीटिंग में पुष्पचंद सिंगोली, राजकुमार ठग मानपुर,नेमीचंद भीलवाड़ा,राजकुमार सेठिया महुआ,सुरेश सेठिया महुआ आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। मेवाड़ प्रांत अध्यक्ष नरेंद्रकुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।मीटिंग में भीलवाड़ा,बोराव,सिंगोली, रावतभाटा,धनगाँव,महुआ मानपुरा,भैंसरोडगढ़,आरोली, बिजोलियाँ के समाज के सदस्यगण मौजूद थे।