सिंगोली(माधवीराजे)।माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 12 वीं व 10 वीं के परीक्षा वर्ष 2024 के परिणाम 24 अप्रैल बुधवार को घोषित किए गए जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली की छात्राओं ने श्रेष्ठ अंक अर्जित करके बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी।कक्षा 12 वीं में कला संकाय का परीक्षा परिणाम 93.8 प्रतिशत,विज्ञान संकाय में गणित विषय समूह का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत एवं जीव विज्ञान विषय समूह का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 96.2 प्रतिशत रहा।कक्षा 12 वीं में कुल दर्ज 53 छात्राओं में से 49 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की व 02 बालिकाएँ द्वितीय रही।उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र जोशी ने बताया कि विषय शिक्षकों के अथक प्रयासों से विद्यालय ने वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में यह गुणात्मक उपलब्धि हासिल की है।कक्षा 12 वीं कला संकाय में ग्रामीण क्षेत्र की बालिका कु.निकिता पिता कमलेश सोनी ने 91 प्रतिशत,विज्ञान संकाय में जीवविज्ञान विषय समूह में कु.शारदा पिता शंभूलाल धाकड़ ने 91 प्रतिशत प्रतिशत तथा गणित संकाय में अवंतिका पिता रामलाल ने 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार कक्षा दसवीं में 96.7 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।कुल 61 बालिकाओं में 34 बालिकाएं प्रथम श्रेणी में आई एवं 25 बालिकाएं द्वितीय श्रेणी में आई।विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका रानू पिता लादूलाल सेन ने 93.6 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य श्री जोशी ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार,सभी विषय अध्यापकों एवं समस्त स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी है जिनके अथक प्रयासों से श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम संभव हो सका है।