logo

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा 21 सुत्रीय माँगों का सौंपा ज्ञापन

सिंगोली(माधवीराजे)।प्रदेश में पत्रकारों के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदुर दिवस के अवसर पर पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय माँगों का ज्ञापन राज्यपाल महोदय के नाम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर दिया गया।इसी क्रम में आज 1 मई बुधवार को नीमच जिला इकाई द्वारा भी जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व मे प्रातः 11-30 बजे जिला कलेक्‍टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्‍टर के प्रतिनिधि अपर कलेक्टर मयूरी जोक को पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपा गया।सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख माँगों में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करें,भोपाल में पत्रकार भवन की भूमि पत्रकारों को दें,आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ पत्रकारों को मिले,विज्ञापन नीति एक समान बने,श्रद्धानिधि पांच वर्ष के लिए मिले,पत्रकारों को आवास हेतू भूमि मिले,सभी जिला एवं तहसील मुख्यालय पर पत्रकार भवन बने,पत्रकारों और समाचार पत्र को जीएसटी से मुक्त रखा जाए,पत्रकारों को कम ब्याज पर ऋण मिले,पत्रकारों के बच्चों को शासकीय नौकरी में आरक्षण मिले,संभाग व जिला स्तर पर श्रमजीवी पत्रकार प्रकोष्ठ बनाए जाए,श्रमजीवी कल्याण आयोग का गठन हो,टोल नाकों पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता दी जाए,अधिमान्यता समितियाँ गठित हो,पत्रकारों के चिकित्सा कार्ड बनाए जाए आदि प्रमुख माँगें थी।ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन,प्रदेश प्रतिनिधि कैलाश राठौर कुकड़ेश्वर,भरत जाट मोरवन, संभागीय उपाध्यक्ष गोपालदास बैरागी,जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी,जिला उपाध्यक्ष राकेश सोन,जिला सचिव राजकुमार जैन,दिनेश अहीर,नरेंद्र लोढा, नीमच तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंहल पार्टनर,मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा,जावद तहसील अध्यक्ष आशीष बैरागी, सिंगोली तहसील अध्यक्ष सुरेश साहू,वरिष्ठ पत्रकार बाबुलाल शर्मा,कैलाश सोडानी,अजय चौधरी,अविनाश जाजपुरा,महेश जैन,महेश मोदी,मोहित मोदी, मुकेश डबकरा,रमेश गूर्जर,सुनिल नागौरी,मंगल गोस्वामी,प्रभुलाल सिहार,रामेश्वर नागदा सहित अनेक पत्रकारगण उपस्थित थे।

Top