नीमच। सीएम राइज नीमच केंट में दिनांक 1 मई 2024 को दस दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने मां सरस्वती के चित्र पट पर दीप प्रज्वलन कर किया ।इस अवसर पर प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कैम्प विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थियों में अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचान कर उनकी रूचि को निखारने के लिए किया जा रहा है इसके आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मक सृजनशीलता व कला कौशल का विकास होगा साथ ही टीम वर्क,आपसी सामंजस्य ,तार्किकता आदि गुणों का विकास भी होता है ।उप प्राचार्य महेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले विद्यार्थियों को सीखने -सिखाने की इतनी सुविधाएं उपलब्ध नही थी जितनी कि आज मिल रही है । इस समर कैम्प में विद्यार्थी अनेक तरह की विधाए निशुल्क सीख सकेंगे ।बच्चों को पूरी लगन और मेहनत के साथ आगे बढने की प्रेरणा देते हुए अनेक उदाहरण दिए । शिविर को पूर्व व्याख्याता श्रीमती सविता चौधरी ने भी संबोधित किया और प्रोजेक्ट के विभिन्न आयामों की जानकारी दी।प्रधानाध्यापिका प्राथमिक मंजुला धीर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः:8 से 11 बजे तक आयोजित इस समर कैम्प में 125 विद्यार्थी भाग ले रहे है । समर कैम्प में संगीत में गायन ,वादन ,खेल में शतरंज, हॉकी ,कबड्डी , प्रोजेक्ट वर्क में अनेक विधाएं व अन्य कलाओं का प्रशिक्षण.दिया जा रहा है ।कैम्प के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन कर सम्मानित किया जाएगा साथ ही सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिये जाएंगे । कैम्प कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है । शुभारंभ समारोह में उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रहलाद पाल,विशाल सोनी,राकेश छीपा सहित सम्पूर्ण स्टाफ सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कैम्प संयोजिका श्रीमती सुनीता पाटीदार ने किया*।