logo

तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

नीमच। ब्रज नंदिनी महिला मंडल नीमच के तत्वावधान में दिनांक 1 से 3 मई तक प्रतिदिन शाम 7  से 10 बजे तक महाराणा बांग्ला कोर्ट के पीछे नीमच पर कथा वाचक  विनोद राठौर के श्री मुख से नानी बाई का मायरा की अमृत ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी जिसको लेकर नानी बाई का मायरा की कथा का शंखनाद आज 1 मई बुधवार 5.30 बजे सांवरिया सेठ मंदिर नीमच सिटी से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा एवं ठाकुर जी की शोभा यात्रा निकाल कर किया गया, जिसमें महिलाएं चुनरी की साड़ी पहन कलश  शिरोधार्य कर सहभागी बनी। यह कलश यात्रा सांवरिया सेठ मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर समाप्त हुई कलश यात्रा का मार्ग में विभिन्न महिला संगठनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। कथा के अगले दिन 2 मई गुरुवार को भक्त नरसिंह जी व नानी बाई की विशेष कथा राधे कृष्णा का महारास और 3 मई शुक्रवार को नानी बाई का भात खाटू श्याम बाबा बावड़ी वाले मंदिर नीमच से दोपहर 3 बजे मायरे के रूप में अग्रवाल जागृति महिला क्लब द्वारा लाया जाएगा।

Top