कुकड़ेश्वर--मनोज खाबिया नगर की समाज सेवी संस्था सजग द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के भगवान महावीर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकड़ेश्वर पर हुआ। शिविर का शुभारंभ श्रीमती निरूपा झा बीएमओ मनासा एवं डॉ वैभव दुआ मेडिकल ऑफिसर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकड़ेश्वर द्वारा किया गया शिविर में कुकड़ेश्वर नगर के युवाओ एवं आसपास के ग्रामीण के नागरिकों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ शिविर में सहभागिता देकर संस्था के माध्यम से 126 यूनिट रक्त की समस्त रक्तदाताओं द्वारा प्रदान की गई। रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच के सत्येंद्र शक्तावत एवं उनकी पूरी टीम द्वारा उक्त समस्त कार्य संपन्न करवाया । संस्था सजग ने समस्त रक्त दाताओं एवं शिविर में सहयोगी सम्मानीय नागरिकों का आभार व्यक्त कीया।