नीमच। स्वर्गीय दीपक मारू उर्फ पिंटू के प्रथम स्मरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भीडभांजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट नीमच,और श्री जैन नवयुग मंडल नीमच के सयुक्त तत्वाधान में परिवार जन द्वारा मानवता की सेवा के लिए रक्तदान शिविर करने का संकल्प लिया गया, जिनमें समाज और शहर के सामाजिक संगठनों ने सहयोग प्रदान किया,शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे शुरू हुआ रक्तदान शिविर दोपहर 3:00 बजे तक चला, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया,इस रक्त दान शिविर में कुल 83 यूनिट रक्त दान प्राप्त हुवा जिसमें 70 पुरुष ,और 13 महिलाएं और बालिकाओं ने रक्तदान किया,रक्त दान शिविर में अनोखी बात यह रही की लॉकडाउन के समय सत्येंद्र राठौर ने रक्त की कमी होने की बात कही थी उस समय अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति जिला नीमच के तत्वाधान में कर्फ्यू का समय होते हुए भी शहर के रक्तदान करने वाले दानवीरों के माध्यम से रक्तदान किया था, उस समय अंजलि अखिलेश चंडालिया भी रक्तदान करना चाहती थी लेकिन रेड क्रॉस जाने के पश्चात कहा गया कि यह अभी रक्तदान नहीं कर पाएगी, अंजलि का संकल्प आज चाचा के रक्तदान शिविर में प्रथम बार रक्तदान कर पूरा हुआ, उसके साथ भाई यश छाजेड़ ने भी रक्तदान किया, रक्तदान का कार्यक्रम स्थानीय जैन भवन परिसर में रखा गया, नीमच रेड क्रॉस की समस्त टीम का सराहनीय सहयोग प्रदान हुआ, शहर के अनेक सामाजिक, गणमान्य लोगों ,का सहयोग प्राप्त हुआ, उसके लिए मारू परिवार नीमच ने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।