नीमच। गुरुवार को कारीगरी के काम पर गए 48 वर्षीय व्यक्ति काम के दौरान गश खाकर गिर गए जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई वहीं मौत का कारण ब्लड प्रेशर लो होना बताया गया है फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है जिला अस्पताल में मृतक के परिजन छोटे भाई कमल कुमार कदम ने जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह आज भी उनके बड़े भाई हेमंत कदम पिता मांगीलाल कदम उम्र 48 वर्ष निवासी यादव मंडी नीमच सिटी भगेश्वर मंदिर रोड स्थित मकान निर्माण के कार्य पर गए थे जहां अचानक वे चक्कर खाकर गिर गए जिसकी सूचना अन्य साथियों द्वारा परिजनों को दी गई जिस पर हम मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई वहीं मौत का कारण ब्लड प्रेशर लो होना बताया गया है इधर उक्त मामले में सिटी पुलिस अधिकारी दीपक राज कैथवास ने बताया कि हेमंत कदम के उपचार के दौरान मौत हो गई है उनके शव को जिला चिकित्सालय पीएम रूम में रखवाया गया है मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।