logo

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा  शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

सिंगोली(माधवीराजे)। 06 मई सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोकसभा चुनाव 2024 हेतु समस्त वोटरों को जागरूक किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य  दिनेशचंद्र सालवी ने मतदान की लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम संयोजक व कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई एवं विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया कि विद्यार्थी अपने-अपने गली-गॉंव-मोहल्ले में जनता से वोट डालने की अपील करें एवं जागरूक मतदाता बने।प्रोफेसर शैलेश पहाडे ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार सीमा पर राष्ट्रीय रक्षा हेतु सैनिक तैनात है इसी प्रकार युवाओं को अपने मतदान का उपयोग कर देश के लोकतंत्र तथा संविधान की सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। प्रोफेसर जावेद हुसैन ने आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर पर विभिन्न स्वयंसेवकों ने संवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में डॉ हरिनारायण विश्वकर्मा ने मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया।उक्त अवसर पर डॉक्टर जयसिंह यादव,डॉ भरतलाल चौहान,डॉक्टर हरिप्रकाश मिश्रा, विजयकुमार टॉक,गुणबाला पाराशर,संपूर्ण स्टाफ सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Top