सिंगोली(माधवीराजे)।स्थानीय वार्ड नं 07 बापू बाजार निवासी स्वर्गीय मदनलाल सोनी की सुपौत्री,अनिलकुमार सोनी की सुपुत्री एवं प्रशान्त,अर्जुन,रवि और अविनाश(लड्डू) की लगभग 23 वर्षीय बहन सुश्री निहारिका(शालू)का 07 मई मंगलवार को दुःखद निधन हो गया।निहारिका के परिजन पार्षद सुनील सोनी ने बताया कि सुश्री निहारिका के फेफड़ों में संक्रमण ज्यादा फैल गया था जिसके चलते भीलवाड़ा,उदयपुर और जयपुर के चिकित्सालयों में उसका उपचार कराया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसने 07 मई मंगलवार की शाम को दम तोड़ दिया जिसका अंतिम संस्कार आज 8 मई बुधवार को सुबह स्थानीय मुक्तिधाम पर किया गया।सुश्री निहारिका के निधन से परिवार में शोक व्याप्त है।