पुलिस थाना सिंगोली पर दिया शिकायती आवेदन
सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली तहसील क्षेत्र में वर्षों से जारी मिट्टी खनन के अवैध कारोबार में लगे मिट्टी माफिया के हौसले बुलंद है जहां आये दिन छोटी बड़ी घटना और दुर्घटनाएँ होना आम बात हो गई है यही नहीं कई बार शिकवा शिकायतों के बावजूद अब तक प्रशासनिक अमले के द्वारा मिट्टी माफिया पर कोई बड़ी कार्रवाई का न होना प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाता है वहीं मिट्टी माफिया में कानून का खौफ खत्म होना जिसके चलते क्षेत्र में दिन हो या रात बेखोफ मिट्टी खनन का कार्य निर्बाध रूप से जारी है।प्रदेश में आये दिन ईमानदार प्रशासनिक अमले के अधिकारियों और कर्मियों के साथ माफियाओं द्वारा कारित की जा रही घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिला कलेक्टरों को मिट्टी माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया किंतु उनके आदेश की भी तहसील क्षेत्र में खुलकर धज्जियाँ उड़ती हुई दिखाई दे रही है जिससे शासन को करोड़ों रूपए राजस्व का तो नुकसान तो हो ही रहा है इसके साथ-साथ आम जनता के साथ भी मिट्टी माफिया द्वारा दादागिरी और गाली गलोच करना आम बात हो गई है।ऐसी ही घटना 6 मई सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम झांतला के नजदीक बड़े पैमाने पर चल रहे मिट्टी खनन कार्य में लगे डंपर क्रमांक आरजे 20 जी बी 9136 से घटित हो गई जहां मिट्टी भरकर जा रहे डंपर ने अति व्यस्ततम रहने वाले रहवासी क्षेत्र से गुजरते हुए शुभम पिता संजयकुमार जैन निवासी झांतला के मकान का छज्जा तोड़ दिया।यह तो गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ और कोई जनहानि नहीं हुई बावजूद मकान मालिक शुभम जैन के द्वारा खनन कार्य कर रहे जगदीश धाकड़ कदवासा को छज्जे की मरम्मत कराकर दुरस्त कराने की बात कही गई लेकिन श्री धाकड़ ने शुभम जैन की बात को नजरअंदाज करते हुए उल्टा उसे ही धमकी देते हुए कहा कि तुझे जो करना है कर लेना मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,मैं इसकी मरम्मत नहीं करवाऊँगा जिस पर शुभम जैन नै पुलिस थाना सिंगोली पर दिनांक 6/5/24 को शिकायती आवेदन देकर खननकर्ता एवं डम्पर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है।