सिंगोली(माधवीराजे)।विगत दिनों 5वीं और 8 वीं बोर्ड पैटर्न के 23 अप्रैल को घोषित किये गए परीक्षा परिणाम की जिला स्तर पर समीक्षा की गई जिसमें सिंगोली सरस्वती शिशु मंदिर (अहिंसा पथ शाखा) के छात्र रित्विक जैन पिता मनोजकुमार जैन ने 5 वीं बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम में सभी विषयों में विशेष योग्यता हाँसिल करते हुए 95.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जावद विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली सिंगोली व जावद दोनों तहसीलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके साथ ही जिले की मैरिट में भी आठवां स्थान प्राप्त किया है।उल्लेखनीय है कि छात्र रित्विक के पिता स्थानीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।छात्र रित्विक की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित छात्र के परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।