सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि अब दिनदहाड़े भी घरों में घुस रहे हैं चोर।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगोली निवासी एक व्यक्ति के सूने घर में घुसकर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया है।परिजनों के मुताबिक 9 मई गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय वार्ड नं.07 बारा ढाणा के रहवासी बाबूलाल पिता शम्भूदयाल व्यास के घर में घुसकर सोने-चाँदी के जेवर-आभूषण सहित नगदी चुरा ली।समाचार लिखे जाने तक पीड़ित व्यक्ति बाबूलाल द्वारा बताया गया कि अज्ञात चोर घर के नजदीक लगी हुई प्राचीन किले की दीवार फाँदकर घर की छत से मकान में घुसकर घर में रखी अलमारी और लोहे की पेटी का ताला तोड़कर गरीब मकान मालिक ने अपनी बच्ची की शादी के लिए एकत्रित किये गए लगभग 80 हजार रुपए की नगदी के साथ ही सोने चाँदी के जेवर और आभूषण चुरा लिये।चोरी किए जाने वाले मकान में कपड़े सहित अन्य सामान बिखरा पड़ा हुआ है।मकान मालिक की पत्नी के घर पहुँचने पर ही असल नुकसान का पता चल सकेगा।स्थानीय पुलिस को मोबाईल पर सूचना दिए जाने पर पुलिस द्वारा चोरी के मौका-ए-वारदात का निरीक्षण करने के बाद फरियादी को पुलिस थाना सिंगोली में उपस्थित होने के लिए कहा गया।चोरी हो जाने की घटना के लगभग चार घण्टे बाद शाम को परिजनों को चोरी का पता चला जिस पर घटना का हवाला देते हुए आवेदक ने पुलिस थाना सिंगोली में आवेदन पत्र सौंपकर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस से योग्य कार्यवाही करने की माँग करते हुए चोरी का माल बरामद कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।