logo

प्रदेश की राजधानी में बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र द्वारा ओमप्रकाश क्षत्रिय सम्मानित

सिंगोली(माधवीराजे)।बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केन्द्र  भोपाल अपना 15 वां वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह मानस भवन श्यामला हिल्स भोपाल में 9 मई 2024 को 9 बजे संपन्न हुआ।यह गरिमामय कार्यक्रम मप्र की राजधानी के सम्मानित अतिथि महानुभावों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में प्रो. खेमसिंह डहेरिया,कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल,देवेन्द्र मोरे, अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल,डॉ. राजेश श्रीवास्तव अध्यक्ष रामायण केन्द्र भोपाल,विकास दवे मप्र साहित्य अकादमी भोपाल,डॉ. उषा खरे रामायण केन्द्र प्रिंसिपल और ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता भोपाल  के करकमलों से मानस भवन में संपन्न हुआ जिसका संचालन प्रख्यात कवि दिनेश प्रभात ने किया।इस गौरवशाली सम्मान कार्यक्रम में मास्टर श्री गेंदालाल जायसवाल बाल साहित्यकार सम्मान,बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश को प्रदान किया गया जिसके अंतर्गत पुरस्कार स्वरूप नगद राशि,स्मृति चिन्ह,प्रतीक चिन्ह,शाल,श्रीफल,पुस्तकें आदि देकर सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र भोपाल द्वारा उन्हीं बाल साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य लंबी अवधि तक किया हो जिनके साहित्यिक कार्यों से बालहित में श्री वृद्धि हुई हो ऐसे साहित्यकारों को सम्मानित करना ही बाल साहित्य शोध केंद्र का उद्देश्य रहा है इस कारण इस संस्था द्वारा किसी बाल साहित्यकार का सम्मानित होना बहुत बड़ी बात मानी जाती है।यह उपलब्धि इस वर्ष ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश को मिली है जिसके लिए उन्हें साहित्यकार साथियों,ईष्ट मित्रों और सगे संबंधियों ने ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएँ दी है।

Top