मालवदर्शन की खबर का असर
सिंगोली(माधवीराजे)। 08 मई बुधवार को मालवदर्शन की वेबसाइट और दैनिक समाचार पत्र मालवदर्शन में 9 मई गुरुवार को प्रमुखता से छपी खबर के बाद चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को उनके ईडीसी सिंगोली तहसील मुख्यालय पर आ गए हैं।यह मालवदर्शन की वेबसाइट और अखबार में छपी खबर का ही असर पड़ा कि कतिपय अधिकारियों की नींद खुली और अपनी गलती का अहसास होते ही उन्होंने कर्मचारियों के ईडीसी सम्बंधित कर्मचारियों के मुख्यालय तक पहुँचाने का काम कर दिया।उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जावद विधानसभा क्षेत्र के कर्तव्यस्थ किए गए सरकारी कर्मचारियों के मतदान के लिए ईडीसी 1 मई 2024 को ही तैयार कर दिए गए थे जिनमें से सिंगोली और जावद तहसील क्षेत्र के 192 कर्मचारियों को अपने अपने ईडीसी प्राप्त करने थे लेकिन ईडीसी के लिए सिंगोली,झांतला और कदवासा जैसे 80-90 किमी दूर निवास करने वाले कर्मचारियों को मात्र ईडीसी प्राप्त करने के लिए उपखण्ड मुख्यालय जावद बुलवाया जा रहा था जिसके लिए किसी तरह का यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जा रहा था लेकिन कर्मचारियों की इस समस्या को मालवदर्शन द्वारा गम्भीरता से प्रकाशित किया गया जिसके परिणामस्वरूप अन्ततः उनके ईडीसी तहसील कार्यालय सिंगोली पहुँच गए हैं जिससे कर्मचारियों ने राहत की साँस ली है।अकेले सिंगोली क्षेत्र के ही 93 ईडीसी उपखण्ड मुख्यालय जावद से सिंगोली तहसील कार्यालय पहुँचाए गए जिसके चलते इन कर्मचारियों द्वारा अपने ईडीसी पाकर न केवल सन्तोष व्यक्त किया गया है बल्कि ईडीसी के आधार पर ये कर्मचारी अब आसानी से अपने अपने मताधिकार का उपयोग भी कर सकेंगे अन्यथा इतने बड़े पैमाने पर निर्वाचन कार्य के लिए तैनात किए गए सरकारी कर्मचारी मतदान से वंचित रह जाते।सिंगोली में 93 कर्मचारियों के ईडीसी प्राप्त होने पर कर्मचारियों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही मालवदर्शन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मालवदर्शन के प्रति भी आभार प्रकट किया है।