logo

श्री परशुराम जन्मोउत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय परशुराम सेना ने निकाली वाहन रैली 

नीमच। श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव अवसर पर अखिल भारतीय परशुराम सेना द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली गई,यह वाहन रैली अनंत मंगल बालाजी मंदिर, गांधी वाटिका से प्रारंभ हुई जो विजय टॉकीज, कमल चौक, फव्वारा चौक, नया बाजार, घंटाघर जाजू बिल्डिंग से होते हुवे पुनः दशहरा मैदान अनन्त मंगल बालाजी मंदिर पहुची जहा रैली का समापन पूजा अर्चना के साथ किया गया।इस दौरान अक्षय तृतीया भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर परशुराम वाटिका में विभिन्न धार्मिक आयोजन एवं गतिविधियां व महा आरती भी आयोजित हुईं।

Top